Bigg Boss 19: मालती चहर संग झगड़े में आग बबूला हुए मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा’

Bigg Boss 19: मालती चहर के आने के बाद से घर में कई ड्रामे देखने को मिले है. आए दिन मालती किसी न किसी से भिड़ती नजर आती है. इसी बीच अब उनकी लड़ाई मृदुल तिवारी से हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

By Shreya Sharma | October 9, 2025 9:38 AM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर कभी-कभी जंग का मैदान बन जाता है. कुछ सदस्यों में ऐसे झगड़े होते है, जिससे पूरे घर का माहौल गर्म हो जाता है. हाल ही में मालती चहर के आने के बाद घर में कई तमाशे देखने को मिले. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मालती और मृदुल तिवारी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. सभी घर के सदस्यों के लिए यह लड़ाई सेंटर बन गई और दोनों के बीच देखी बहस हुई. मृदुल का गुस्सा इतना फूट पड़ा कि वह मालती को बहुत कुछ बोल गए. हालांकि मालती भी घर में आने के बाद से हर किसी से पंगा लेती रहती है.

इतनी बुरी गाली दे दूंगा…

मृदुल तिवारी ने मालती को कहा, ‘मैंने अब तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले.’ इसपर मालती ने जवाब दिया, ‘जब बोलना चाहिए तब बोला नहीं, अब बोल रहा है.’ तो मृदुल बहुत गुस्से में मालती को जवाब देते है, ‘मैंने एक सेकंड सोचा कि इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे.’ मालती ने उसे बोला कि ‘तेरा हो गया, मेरा हो गया’. जिसपर मृदुल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, ‘मैं भी अपनी बात को सुनूंगा. दोबारा देखा न, तभी मैं आपसे…’ इतने में ही मालती ने कहा ‘चल हट.’ इसके बाद घर का माहौल बहुत ज्यादा गर्म हो गया.

तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा…

बात यहीं खत्म नहीं हुई, मृदुल का गुस्सा और तेज हो गया. फिर उसने मालती को कहा, ‘अरे ओ हट, भूत बना दूंगा एक मिनट में.’ मालती ने जवाब दिया, ‘तू है ही पागल.’ तब मृदुल ने चिल्लाते हुए कहा, ‘हां पागल हूं मैं, तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा एक मिनट में.’ इसपर मालती ने कहा, ‘निकल यहां से.’ फिर क्या, मृदुल ने चिल्ला का कहा, ‘नहीं जा रहा.’ 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के किचन में मचा बवाल, रोटी बनाने के समय मालती चहर और गौरव खन्ना के बीच हुई बहस

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज हुआ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाकेदार ट्रेलर