Bigg Boss 19: मालती ने “लेडी बॉस तान्या” पर क्यों उठाया हाथ? घरवालों ने दिये शॉकिंग रिएक्शन

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क ने घर का माहौल एकदम फाइटिंग जोन वाला बना दिया है. टास्क के दौरान मालती चाहर तान्या पर हाथ उठाती दिख रही हैं. इसके बाद पूरे घरवालों के होश उड़ जाते हैं. इस एक्शन के बाद घर में बवाल होना लगभग तय है. जानिए आखिर टास्क के दौरान हुआ क्या?

By Aniket Kumar | November 24, 2025 9:12 AM

Bigg Boss 19 अब अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है और बस दो हफ्ते में शो का अंत होने वाला है. घर में अभी भी 9 लोग बचे हुए हैं और खबरें ऐसी हैं कि मेकर्स जल्द ही मिड-वीक एविक्शन करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले नॉमिनेशन टास्क ने घर का माहौल गर्म कर दिया है, क्योंकि इस बार सभी घरवाले नॉमिनेशन में आ गए हैं.

मालती चाहर ने तान्या पर उठाया हाथ

इस टास्क में हर कंटेस्टेंट को पूरी आजादी थी कि वो अपनी मर्जी से जितने चाहें उतने घरवालों को नॉमिनेट कर सकते हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि इसी टास्क के दौरान मालती और तान्या के बीच टेंशन बढ़ गयी. जब तान्या मालती के चेहरे पर नॉमिनेशन की स्टैम्प लगाने पहुंची तो मालती भड़क गईं और उन्होंने हाथ मारने जैसा मूव कर दिया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बहस चल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि मालती ने हाथ उठाया है, जबकि कुछ इसका सच देखने के लिए आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.

देखिये आखिर हुआ क्या?

सोशल मीडिया पर लगभग तय हो गये टॉप 5 फाइनलिस्ट

अब अगर बात फिनाले की करें तो सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट भी बना लिए हैं. माना जा रहा है कि गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल इस बार टॉप 5 में पहुंच सकते हैं. हालांकि, अश्नूर कौर और शाहबाज भी रेस में पीछे नहीं हैं, इसलिए गेम में अभी बहुत कुछ बदल सकता है. देखा जाए तो आने वाले एपिसोड्स में लड़ाई, टास्क और गेमप्ले सबकुछ और भी तेज होने वाला है.

ALSO READ: Ronit Roy: ‘प्लीज मुझे भूलना मत…’, दमदार एक्टर रोनित रॉय ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?