Bigg Boss 19: खाने के लिए दोस्त बने दुश्मन, हलवे के लिए बसीर और नेहल की भिड़ंत

Bigg Boss 19 के घर में हलवे को लेकर घमासान हो गया. नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच झगड़ा देखते ही देखते काफी ज्यादा बढ़ गया. सोमवार का एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामा और तकरार के लिए तैयार है.

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड दर्शकों के लिए उत्साह और ड्रामा से भरपूर होता है. वीकेंड का वार खत्म होते ही घर में एक नया विवाद उभर आया है, और इस बार झगड़े की वजह हलवा बना. जी हां, खाने के लिए बिग बॉस के घर में दोस्त दुश्मन बन बैठे और घरवालों के बीच तकरार का माहौल पैदा हो गया.

नेहल के फैसले से बिगड़ी दोस्ती

सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद से ही नेहल चुडासमा का रवैया घरवालों को खटक रहा है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने नेहल को एक टास्क दिया था, जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारने थे. नेहल ने बिना हिचकिचाहट तान्या मित्तल, बसीर अली और जीशान कादरी का नाम लिया. दिलचस्प बात यह रही कि इनमें से एक उनके पुराने करीबी दोस्त भी रहे हैं. यहीं से घर में नेहल और बसीर की दोस्ती में दरार आ गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला खाने तक पहुंच गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए.

सोमवार का एपिसोड होगा हाई-वोल्टेज

सोमवार को ऑनएयर होने वाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. हलवे की मीठास ने बिग बॉस के घर का माहौल कड़वा कर दिया है. दोस्ती, तकरार और कैप्टेंसी का तगड़ा ड्रामा फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है.

बिग बॉस 19 के घर में हलवा ने दिखा दिया कि छोटी-सी चीज भी बड़े विवाद का कारण बन सकती है, और दर्शकों के लिए यह एपिसोड यादगार साबित होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे बसीर, प्रणीत और तान्या, अभिषेक मल्हान-हर्ष गुजराल के आते ही घर में लगे हंसी के ठहाके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >