Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती को 12वीं क्लास तक नहीं मिली आजादी, कहा- ‘फ्रॉक पहनने, मेंहदी लगाने पर पड़ता था थप्पड़’
Bigg Boss 19: मालती चहर के बिग बॉस हाउस में आने के बाद बहुत स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली है. हालांकि मालती ने गौरव और मृदुल को अपने बचपन की बात बताई, जो उनके लिए और फैंस के लिए भी बहुत शॉकिंग था.
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट का नया तड़का देखने को मिलता है. हाल ही में शो में क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. घर में आते ही उन्होंने अपने बोल्ड नेचर और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से सभी का ध्यान खींच लिया. लेकिन इस बार मालती ने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया.
मालती चहर ने खोले अपने बचपन के राज
शो के नए एपिसोड में मालती ने अमाल मलिक और मृदुल तिवारी से बात करते हुए अपनी लाइफ की कुछ बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि बचपन में उनका जीवन बाकी लड़कियों की तरह नहीं था. उनके पिता बहुत स्ट्रिक्ट थे और उन्होंने उनके ऊपर कई पाबंदियां लगाई हुई थी. मालती ने कहा, “मेरे पापा चाहते थे कि मैं एक आईपीएस ऑफिसर बनूं. मेरे पैदा होने से पहले ही उन्होंने ठान लिया था कि मेरी बेटी पुलिस में जाएगी. मेरे घर का माहौल बहुत डिसिप्लिन वाला था. मुझे 12वीं क्लास तक घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. यहां तक कि लड़की जैसे कपड़े पहनने की भी इजाजत नहीं थी.”
12वीं तक जी लड़कों जैसी जिंदगी
मालती ने कहती हैं, “12वीं तक मेरा बॉयकट हेयर था. अगर मैं फ्रॉक या सलवार-कमीज पहन लेती थी, तो घर में डांट पड़ जाती थी. अगर मेहंदी लगा ली, तो थप्पड़ पड़ जाता था. उनकी परवरिश लड़कों की तरह हुई है, इसलिए वो आज भी लड़कों की कंपनी में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं.” मालती ने बताया कि उनके पिता दीपक चहर को बचपन से क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे. मालती भी हमेशा पापा और उनके दोस्तों के साथ रहती थी. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा पापा के साथ मैदान में रहती थी, इसलिए मैं मेल एनर्जी की आदी हूं. मैं लड़कियों के बीच कभी बहुत कंफर्टेबल नहीं रही.” मालती की इस कहानी ने दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर संग झगड़े में आग बबूला हुए मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के किचन में मचा बवाल, रोटी बनाने के समय मालती चहर और गौरव खन्ना के बीच हुई बहस
