Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बेघर होने के बाद नए अंदाज में हुई कैप्टेंसी टास्क, दूसरी बार अमाल मलिक बने घर के कप्तान

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में पुराने कैप्टन प्रणित मोरे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. हालांकि इस बार घर की कमान एक बार फिर अमाल मलिक के हाथों में आ गई है. म्यूजिकल चेयर स्टाइल के कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने सभी को हराते हुए नए कैप्टन बने.

By Shreya Sharma | November 5, 2025 9:56 AM

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के घर में जब पुराने कप्तान प्रणित मोरे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के चलते शो से बाहर होना पड़ा. उनके बाहर जाते ही घरवालों के बीच फिर से कैप्टेंसी की जंग छिड़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक ने शानदार गेम खेला और दोबारा घर की कमान अपने हाथों में ले ली. जब पहली बार उन्हें कप्तान बनाया गया था, तब  उन्होंने अपने शांत और सधे हुए गेम से सबका दिल जीता था. हालांकि इस बार उनका गेम देखना दिलचस्प होगा. 

नए अंदाज में हुआ कैप्टेंसी टास्क

इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बाकी सभी टास्क से बिल्कुल अलग था. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक म्यूजिकल चेयर जैसी एक्टिविटी दी, लेकिन इसमें ट्विस्ट यह था कि चेयर की जगह चौकोर बॉक्स रखे गए थे. जैसे ही म्यूजिक बंद होता, सभी को किसी न किसी बॉक्स में खड़ा होना था. अगर किसी बॉक्स में दो लोग चले गए, तो दोनों तुरंत गेम से बाहर हो जाएंगे. सभी एक-एक करके गेम से बाहर होते गए. आखिर में सिर्फ अमाल मलिक बचे और उन्होंने टास्क जीतकर कैप्टन की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली.

मेडिकल रीजन के कारण बाहर हुए प्रणित

पिछले हफ्ते प्रणित मोरे ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ कैप्टेंसी टास्क जीता था. लेकिन जल्द ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी इस बात की पुष्टि की कि प्रणित को मेडिकल रीजन की वजह से बाहर भेजा गया है. अमाल मलिक का गेमप्ले बैलेंस्ड रहा है. वो हर किसी से झगड़ों में नहीं पड़ते, लेकिन इस बार घर में माहौल थोड़ा गर्म है.

ये भी पढ़ें: Baahubali The Eternal War Teaser: एनिमेटेड अवतार में नजर आयेंगे प्रभास, 120 करोड़ रूपये में बनी ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’ का टीजर रिलीज

ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: टॉक शो से लेकर गांव की कहानी तक, हर मूड के लिए कुछ मजेदार लेकर आई है अमेजन प्राइम, देखें लिस्ट