Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘तोर दिदिया’ हुआ रिलीज, लाल-पीली साड़ी में तोषी द्विवेदी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Tor Didiya: शिल्पी राज का नया गाना 'तोर दिदिया' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में तोषी द्विवेदी लाल-पीली साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | January 3, 2026 7:53 AM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Tor Didiya: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पी राज का बहुत नाम है. शिल्पी ने कई सुपरहिट गाने गाए है, जो दर्शकों को काफी पसंद आए है. अब उनका नया सॉन्ग ‘तोर दिदिया’ आज 3 जनवरी को सुबह 6:30 बजे रिलीज किया गया है. सॉन्ग के कैची बोल फैंस को काफी अच्छे लगेंगे. सॉन्ग के वीडियो में तोषी द्विवेदी और विवेक कुमार साजन है. सॉन्ग रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे. सॉन्ग की खासियत और कलाकारों के बारे में बताते हैं.

यहां देखें शिल्पी राज के नये सॉन्ग ‘तोर दिदिया’ का वीडियो

तोषी द्विवेदी का देसी लुक

‘तोर दिदिया’ वीडियो में तोषी द्विवेदी और विवेक कुमार साजन की जोड़ी जच रही है. रेड-येलो साड़ी पहले एक्ट्रेस जबरदस्त डांस कर रही है. देसी लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही है. उनके एक्सप्रेशन गाने के साथ मैच हो रहे हैं.

यहां जानें गाने के कलाकार

  • एल्बम: तोर दिदिया
  • यूट्यूब चैनल- जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी
  • गाना: तोर दिदिया
  • गायिका: शिल्पी राज
  • गीतकार: विजय चौहान
  • संगीत निर्देशक: विक्की वोक्स
  • एक्टर्स: तोषी द्विवेदी और विवेक कुमार साजन
  • वीडियो निर्देशक: राजेश गुप्ता
  • विशेष धन्यवाद: अभि पांडे
  • निर्माता: राजकुमार सिंह
  • कंपनी/लेबल: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड

यूजर्स के रिएक्शन

सॉन्ग के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सुपर सॉन्ग शिल्पी राज जी. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज का अगला गाना खेसारी भैया के साथ कब आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, किस किस को लगता है कि ये गाना ट्रेंडिंग में जाएगा. एक यूजर ने लिखा, एकदम जबरदस्त. एक यूजर ने क्या गाना है. एकयूजर ने लिखा, म्यूजिक मुझे अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी मैम का हर गाना अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘घघरी के हावा’ ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, रक्षा गुप्ता की अदाओं ने बढ़ाया रोमांस का तापमान