Bhojpuri Song: रंगदार बन इंटरनेट पर आग लगाने आए पवन सिंह, श्वेता शर्मा संग ‘नाच रे पतरकी’ में लगाया रोमांस और डांस का तड़का

Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन और श्वेता शर्मा का रोमांटिक और स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

By Shreya Sharma | September 11, 2025 12:27 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने फैंस के लिए नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज कर दिया है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह गाना एक रंगदारी गाना है, जिसमें पवन सिंह के एक्शन और रोमांटिक अंदाज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. गाने में उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा भी नजर आ रही हैं, जिनकी अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है. सिर्फ 4 घंटे के अंदर इस गाने को लगभग 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पवन और श्वेता की केमिस्ट्री ने लगाई आग

इस गाने में पवन और श्वेता का कैमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों के डांस मूव्स और स्टाइलिश लुक्स दर्शकों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर रहे हैं. गाने के लिरिक्स राहुल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश और प्रियांशु सिंह ने तैयार किया हैं. पवन और गोल्डी यादव की आवाज ने गाने को और खास बना दिया है. इस गाने में रोमांस, एक्शन और डांस का ऐसा शानदार मिश्रण है कि फैंस खुद को नाचने से रोक नहीं पा रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना उनके फैंस के लिए डबल मजा लेकर आया है.

रियलिटी शो का हिस्सा है पवन सिंह

गाने की वीडियो रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स और रिएक्शन दे रहे हैं. पवन और श्वेता का यह नया हिट कॉम्बिनेशन तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, पवन सिंह इस समय अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बन हुए हैं. शो में पवन की मजेदार पर्सनालिटी, कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बॉन्डिंग और फनी मोमेंट्स दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. दर्शकों को रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो दोनों प्लेटफॉर्म पर पवन सिंह का धमाका देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: टास्क के बाद पावर स्टार पर प्यार लुटाती दिखी आकृति नेगी, कहा- ‘पवन जी, I Love You’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुमार सानू और कुनिका सदानंद के रिश्ते पर अयान लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह रिश्ता बहुत ज्यादा टॉक्सिक था’