Bhojpuri: पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘पाला सटाके’ पर आम्रपाली दुबे ने बनाया धमाकेदार रील वीडियो, देसी लुक और जबरदस्त एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस

Bhojpuri: पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘पाला सटाके’ पर आम्रपाली दुबे का रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देसी लुक और जबरदस्त एक्सप्रेशन से अब वह फैंस का दिल जीत रही हैं.

By Sheetal Choubey | December 16, 2025 6:25 PM

Aamrapali Dubey Reel Video: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हाल ही में उन्होंने पावर स्टार पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘पाला सटाके’ पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. आम्रपाली का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग जमकर लाइक व कमेंट कर रहे हैं. साथ ही उनके एक्सप्रेशन की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें आम्रपाली दुबे का रील वीडियो-

पवन सिंह के गाने पर आम्रपाली दुबे के एक्सप्रेशन छाए

रील वीडियो में आम्रपाली दुबे का स्टाइल, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखने लायक है. वह वाइन रंग की खूबसूरत चुंदरी प्रिंट साड़ी में देसी लुक में नजर आ रही हैं, मानो उन्होंने अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के फ्री टाइम में यह रील बनाई हो. गाने के बीट्स पर आम्रपाली जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं और बैठे-बैठे ही झूमती दिखाई देती हैं. उनकी अदाएं एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही हैं.

‘पाला सटाके’ गाने की पॉपुलैरिटी आज भी बरकरार

पवन सिंह का गाना ‘पाला सटाके’ भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल है. रिलीज के बाद से ही यह गाना पार्टी और शादी समारोहों की शान बना हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने ने खबर लिखे जाने तक 39 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

अब आम्रपाली दुबे की इस रील ने गाने की लोकप्रियता को एक बार फिर से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

फैंस ने लुटाया प्यार

आम्रपाली दुबे की इस रील पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी एनर्जी की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन बता रहा है. कुछ यूजर्स ने पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को फिर से किसी नए प्रोजेक्ट में देखने की इच्छा भी जाहिर की है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘हिमालय के चोटी’, मनीषा यादव की ग्लैमरस अदाओं ने बढ़ाया गाने का क्रेज