Bhaidooj Special Bhojpuri Geet: भोजपुरी में चढ़ा भाईदूज का रंग, भाई-बहन के रिश्ते की मिठास बढ़ा देंगे ये स्पेशल गाने, देखें लिस्ट

Bhaidooj Special Bhojpuri Geet: भाईदूज के पावन अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भोजपुरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट, जो भाई-बहन के प्यार, मस्ती और अपनापन से भरा हुआ है. अगर आप भी इस त्योहार को खास बनाना चाहते है, तो इन गानों को जरूर सुनें.

By Shreya Sharma | October 23, 2025 7:02 AM

Bhaidooj Special Bhojpuri Geet: भाई-बहन के प्यार का त्यौहार भाईदूज, फिर से अपने साथ खुशियां और मिठास लेकर आया है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं, मिठाइयां बांटती हैं और उनके लंबे जीवन की कामना करती हैं. आज यानी 23 अक्टूबर को भाईदूज का त्योहार मनाया जा रहा है, इसी बीच आज हम आपके लिए भोजपुरी के कुछ गीत लेकर आए है, जो इस अनमोल रिश्ते की खासियत को दिखाते है. इस गीत में आपको भाई-बहन के प्यार की मिठास, हंसी-मजाक और दिल से भरा हुआ स्नेह मिलेगा. 

गोधन बाबा

अनु दुबे का यह भाईदूज स्पेशल गीत 4 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस गाने को अनु दुबे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जो फैंस के बीच बहुत पसंद किया गया है. इस गाने के बोल धर्मेंद्र दुबे ने लिखा है और इसका संगीत अंजनी सिंह ने तैयार किया है.

भईया दूज के बधईया

अमृता दीक्षित का यह गीत करीब 5 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसमें भाई बहन के अटूट प्यार को दिखाया गया है. इस गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है. इस गाने के बोल सोनू सरगम ने लिखे है और इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है.

राम भैया के लाली घोड़िया

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक का यह भोजपुरी क्लासिक गीत 4 साल साल पहले आया था, जिसे अब तक 17 लाख व्यूज मिल चुके है. इस गाने के बोल लक्ष्मण शहाब्दी ने लिखा है और इसका म्यूजिक चित्रगुप्त ने बनाया है.

कूटब भईया के दुश्मन

खुशबू उत्तम का यह गीत भाईदूज के त्योहार को और खास बना देती है. 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया यह गीत करीब 3 साल पहले अपलोड किया गया था, जो हर साल भाईदूज पर वायरल होने लगता है. इस गाने के लिरिक्स को राजू सिंह ने बनाया था और इसका म्यूजिक टिंकू तूफान ने सजाया है.

भईया के लागे न नजरिया

अमृता दीक्षित का एक और गीत ‘भईया के लागे न नजरिया’ ने हर साल की तरह इस बार भी फैंस के दिल से नहीं उतर रही है. 3 साल पहल आए इस गीत को अब तक 2.8 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है. खास बात यह है कि इस गाने को अमृता दीक्षित ने ही लिखा है और इसका संगीत कान्हा स्टूडियो ने तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: Chhath Special Bhojpuri Movies: छठी मईया की भक्ति और आस्था देखने के लिए इन भोजपुरी फिल्मों को देखना न भूलें, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Superhit Bhojpuri Chhath Geet: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक, इन सुपरहिट छठ गीतों के बिना अधूरा है यह महापर्व, देखें लिस्ट