Aashish Kapoor Molestation Case : दुष्कर्म मामले में आशीष कपूर का मेडिकल पोटेंसी टेस्ट, दिल्ली पुलिस ने जुटाए सबूत

Aashish Kapoor: दुष्कर्म के मामले में फंस चुके टीवी अभिनेता आशीष कपूर की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ बड़ी एक्शन लेने वाली है. पुलिस ने शुक्रवार को उनका मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया है. जिसे वो टीवी एक्टर के खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने वाली है.

By ArbindKumar Mishra | September 6, 2025 12:45 PM

Aashish Kapoor: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एम्स में टीवी अभिनेता आशीष कपूर का मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया. पुलिस अधिकारी ने बताया, टेस्ट रिपोर्ट को कथित दुष्कर्म मामले में अभिनेता के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या है मामला?

एक महिला ने अभिनेता पर राष्ट्रीय राजधानी में एक पार्टी में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला कपूर से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आई थी और उसने आरोप लगाया कि दुष्कर्म की यह घटना अगस्त के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में एक पार्टी में हुई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि कपूर ने शौचालय में उसका यौन उत्पीड़न किया.’’ पुलिस के अनुसार शुरुआती प्राथमिकी में कपूर, उनके एक मित्र, मित्र की पत्नी और दो अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल थे.

पीड़ित महिला ने अपने बयान में किया बदलाव

पीड़ित महिला ने बाद में अपने बयान में बदलाव करते हुए आरोप लगाया कि सिर्फ कपूर ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसने यह भी दावा किया कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था.

महिला के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लिया एक्शन

पीड़ित महिला के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने टीवी अभिनेता के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें पुणे से हिरासत में लिया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.