@Facebook से नाराज अमिताभ बच्चन ने #Twitter पर कुछ यूं कर डाली शिकायत…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट चलाने में आ रही परेशानियों की शिकायत ट्विटर पर की है. दरअसल, बिगबी फेसबुक के सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये फेसबुक से शिकायत की.... अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 11:01 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट चलाने में आ रही परेशानियों की शिकायत ट्विटर पर की है. दरअसल, बिगबी फेसबुक के सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये फेसबुक से शिकायत की.

अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा- हेलो फेसबुक. जागो. मेरा फेसबुक पेज पूरी तरह नहीं खुल रहा है. यह कई दिनों से हो रहा है! शिकायत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग करना पड़ा.

No Politics : जब सीएम की पत्नी संग थिरके अमिताभ बच्चन

गौरतलब है कि 74 वर्षीय अभिनेता को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 2.6 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अभिनेता के 2.75 करोड़ फॉलोवर हैं. वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले अभिनेता हैं.

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बहुत एक्टिव हैं. यही नहीं, वह एक नियमित ब्लॉगरभी हैं. फिलहाल, अमिताभ आमिर खान के साथ माल्टा में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इस VIDEO के जरिये देशभर में #GST को प्रोमोट करेंगे अमिताभ बच्चन