संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी और बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है

'आप' के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है.

By Prabhat Khabar | November 8, 2021 6:37 PM

Lucknow News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के द्वारा प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान संजय सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में सुरसा की तरह महंगाई बढ़ रही है. बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.

बीजेपी ने ऐसा विकास किया कि लोग किलो से पव्वा पर आ गए

संजय सिंह ने कहा कि आज लोग सरसों का तेल और पेट्रोल डीजल पव्वा में खरीद रहे हैं. लोग 25-25 रुपये का तेल डलवाने पर मजबूर है. माताएं और बहनें सब्जी भी अब पव्वा में खरीद रहे हैं. बीजेपी ने ऐसा विकास किया कि लोग किलो से पव्वा पर आ गए हैं.

Also Read: Lucknow News: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की ‘आप’ सांसद संजय सिंह की तारीफ, जानें वजह

‘आप’ प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज 8 नवंबर है. आज के दिन ही नोटबंदी करके अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी गई थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जश्न मना रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल का दाम कम कर दिया है. जब 2014 में कच्चे तेल का दाम 105 डॉलर प्रति बैरल था, तब देश में पेट्रोल का दाम ₹71 था और आज 83 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल का दाम हो गया है फिर भी मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के नाम पर आम जनता को ठग रही है.

Also Read: UP Election 2022: मायावती को AAP की आलोचना करने की बजाय दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को देखना चाहिए- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा 23 लाख करोड़ रुपये पेट्रोल और डीजल के नाम पर देश की जनता से लूटा गया है. उन्होंने प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों को स्वेटर और बस्ते के नाम पर 1100 रुपये योगी सरकार उनके खाते में दे रही है. इन 1100 रुपये में बस्ता, ड्रेस, जूता कैसे खरीद पाएंगे.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल मैं 1100 रुपये का चेक बेसिक शिक्षा मंत्री को दूंगा और कहूंगा कि वह एक जोड़ी मोजा, एक जोड़ी ड्रेस, स्वेटर, जूता खरीद कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि कम से कम ₹3000 सभी बच्चों के खातों में भेजा जाए.

रिपोर्ट- काविश अजीज

Next Article

Exit mobile version