UP Election 2022: छठे चरण में 253 उम्मीदवार करोड़पति, जानिए सबसे अमीर और सबसे गरीब कौन?

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने छठे चरण के उम्मीदवारों के बारे में बताया है. एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि छठे चरण में 28 फीसदी उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है.

By Prabhat Khabar | March 1, 2022 8:51 AM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में अब केवल दो दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में इस चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा. वो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वहीं इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आइए जानते हैं कि इस चरण में कितने उम्मीदवार करोड़पति है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने छठे चरण के उम्मीदवारों के बारे में बताया है. एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि छठे चरण में 28 फीसदी उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है. एडीआर ने छठे चरण में कुल 676 में 670 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया है. रिपोर्ट में 6 उम्मीदवारों के शपथ पत्र को शामिल नहीं किया गया है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने छठे चरण के उम्मीदवारों के बारे में बताया है. एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि छठे चरण में 28 फीसदी उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है. एडीआर ने छठे चरण में कुल 676 में 670 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया है. रिपोर्ट में 6 उम्मीदवारों के शपथ पत्र को शामिल नहीं किया गया है.

छठे चरण में टॉप-3 करोड़पति उम्मीदवार 

  • विनय शंकर (सपा)- चिल्लूपार- 67 करोड़

  • राकेश पांडेय (सपा)- जलालपुर- 63 करोड़

  • उमाशंकर सिंह (बसपा)- रसरा- 54 करोड़

वहीं अगर इस चरण के सबसे कम संपत्ति वाले लोगों की बात करें तो महाराजगंज की सिसवा सीट से आम जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक श्रीवास्तव ने अपनी कुल संपत्ति 500 रुपये की दिखाई है. बलिया की बेल्थरारोड (एससी) सीटे से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिमोन प्रकाश ने अपनी संपत्ति 6 हजार 600 सौ रुपये की दिखाई है.

Next Article

Exit mobile version