कांग्रेस ने प्रयागराज मंडल की आठ सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें कितनी महिलाओं को मिला टिकट

UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रयागराज मंडल की भी आठ सीट शामिल हैं. पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar | January 13, 2022 5:42 PM

UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी जिले में कुल आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें से पांच महिलाएं हैं. जैसा कि कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने चुनाव से पहले ही महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की बात कही थी, उसे टिकट वितरण के समय भी तवज्जो मिलती नजर आ रही है.

प्रतापगढ़ जिले से कांग्रेस ने सिटिंग विधायक आराधना सिंह (मोना) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. बाबागंज से बीना रानी (SC) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, प्रतापगढ़ सदर सीट से नीरज तिवारी चुनाव लड़ेंगे. कुंडा समेत अन्य 4 सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया छह बार से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की इस सीट से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव? कांग्रेस पार्टी ने बरती खामोशी

कांग्रेस ने प्रयागराज जिले में शहर उत्तरी विधानसभा छोड़कर अन्य तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारा है. शहर उत्तरी विधानसभा में अनुग्रह नारायण सिंह का नाम पहले ही तय हो गया था. वहीं, फाफामऊ विधानसभा से कांग्रेस ने दुर्गेश पांडे (महिला), शहर दक्षिणी विधानसभा से अल्पना निषाद (महिला), बारा विधानसभा से मंजू संत (SC- महिला) को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को दिया टिकट, राहुल गांधी बोले- अब होगा न्याय

कौशांबी जिले की बात करें तो यहां की मंझनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अरुण कुमार विद्यार्थी (SC) को मैदान में उतारा है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Next Article

Exit mobile version