UP Election 2022: राजा भैया और अखिलेश यादव में छिड़ी जंग, चुनाव की लड़ाई अब सोशल मीडिया पर आयी

UP Assembly Election 2022: राजा भैया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमसे इतनी घृणा करना अच्छी बात नहीं है.

By Prabhat Khabar | March 1, 2022 12:45 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है. पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं वहीं अब बस अंतिम दो चरण बाकी है. वहीं चुनाव खत्म होने को है पर राजनीतिक सरगर्मी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बीच सियासी लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनावी बयानबाजी के बाद अब शोसल मीडिया पर दो दिग्गज नेताओ में कुंडा सीट को लेकर रण छिड़ गया है.

बता दें कि राजा भैया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमसे इतनी घृणा करना अच्छी बात नहीं है. दरअसल, अखिलेश यादव ने राजा भैया पर ट्वीटर से एक वीडियो पोस्ट कर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था. ट्वीट के जरिये अखिलेश यादव ने कुंडा विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग की थी. हांलाकि इस वीडियो को कुछ ही समय बाद डिलीट कर दिया था.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है, कुंडा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में राजा भैया के अलावा 17 अन्य लोगों का नाम है. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

बता दें कि कुंडा में मतदान के दिन सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के भाई छविनाथ यादव का आरोप है कि पहाड़पुर बनोही बूथ पर विपक्षियों ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला कर दिया. छविनाथ ने आरोप लगाया था कि बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर वह लोग पहुंचे तो विपक्षियों ने हमला कर दिया।. ईंट-पत्थर से हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ियां तोड़ दीं.

Next Article

Exit mobile version