UP Chunav 2022: सफीपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले सफीपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar | February 23, 2022 6:34 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले सफीपुर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्नाव जिले की सफीपुर विधानसभा सीट (Safipur Assembly Seat) का गठन 1957 में हुआ था. इसके बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवगोपाल और सीपीआई के मुल्ला जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 1962 में कांग्रेस के गोपीनाथ ने इस सीट पर पार्टी का खाता खोला.

मखदूम शाह सफी की दरगाह के कारण देश-विदेश में चर्चित उन्नाव जिले का सफीपुर क्षेत्र (Safipur Assembly Seat) कभी सपा का गढ़ माना जाता था. उसके पहले यह कांग्रेस के वर्चस्व वाली सीट मानी जाती थी. भाजपा ने 2017 में यहां कब्जा कर लिया. इस चुनाव में भाजपा के बम्बालाल ने बसपा के रामबरन को 27236 वोट से हरा दिया. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के सुधीर कुमार ने बसपा के रामबरन को 9054 वोट से हराया था.

सफीपुर (सुरक्षित) विधानसभा में कुल मतदाता 3,45,886 हैं. यहां पिछली बार 60.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 7 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने बंबालाल दिवाकर, सपा ने सुधीर रावत, बसपा ने राजेंद्र गौतम और कांग्रेस ने शंकरलाल गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version