UP Chunav 2022: बिजनौर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले बिजनौर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar | February 15, 2022 3:34 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. बिजनौर जिले में आने वाले बिजनौर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ. बिजनौर जिले में 65. 91 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के सीमाई जिले बिजनौर की सरहद उत्तराखंड से कई छोर पर लगती है. एक तरफ हरिद्वार, दूसरी तरफ कोटद्वार और तीसरी तरफ काशीपुर है. बिजनौर जिला गंगा और मालन नदी के बीच बसा है.

बीजेपी कैंडिडेट शुचि ने 2017 में 27 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. उन्होंने सपा की रुचि वोरा को चुनाव में करारी शिकस्त दी थी. राम मंदिर आंदोलन के बाद से इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है हालांकि इस बार किसान आंदोलन के असर से भगवा दल को यहां चुनौती मिल सकती है. इस सीट पर मुख्य रूप से दलित और जाट निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

  • बीजेपी कैंडिडेट शुचि ने 2017 में 27 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.

  • 2017 में सपा की रुचि वीरा को हार का सामना करना पड़ा था.

  • 2012 में भाजपा के कुंवर भारतेंद्र ने 17 हजार वोटों से चुनाव जीतने में सफलता पाई थी.

  • 2012 में बसपा कैंडिडेट महबूब को हार का सामना करना पड़ा था.

  • 2007 में बसपा के शहनवाज ने बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र को हराया था.

  • 2002 में बीजेपी के टिकट पर कुंवर भारतेंद्र ने सपा के तस्लीम को हराया था.

Next Article

Exit mobile version