UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश का ऐलान- जीतने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त में होगी सिंचाई

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने पर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली को फ्री कर दिया जाएगा. किसानों के लिए सिंचाई की मुफ्त योजना लाई जाएगी.

By Prabhat Khabar | January 1, 2022 1:33 PM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ एक बार फिर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही पर तंज कस दिया. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा को हार का डर सताने लगा तो वह अपनी ‘दूसरी टीम’ लेकर आ गई है.

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने साल के पहले दिन मीडिया से कहा कि समाजवादियों को फर्जी परेशान किया जा रहा है. समाजवादियों पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने अपनी पार्टी के पुराने नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम समाजवादियों ने हमेशा ही प्रदेश की भलाई के लिए काम किया है. भाजपाइयों ने साल 2021 को खराब करने की कोशिश की.’ इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने पर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली को फ्री कर दिया जाएगा. किसानों के लिए सिचाई की मुफ्त योजना लाई जाएगी.

उन्‍होंने कहा कि वर्तमान सरकार का आदेश तो इनकी दूसरी टीम पूरा मान रही है लेकिन जरा सी गलती के चलते ये अपने जानने वाले के घर में ही छापा डाल बैठे. बाद में सच्‍चाई का पता चला तो उन्‍होंने इज्‍जत बचाते हुए पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन के घर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी. उन्‍होंने कहा कि 2021 कैसा गुजरा है, यह हम सब जानते हैं. लोगों को पैदल अपने घर तक जाना पड़ा. ऑक्‍सीजन नहीं मिलने से कई लोग मर गए. समाजवादियों पर झूठे केस लगवाए गए. उन्‍होंने कहा कि यह सब साबित करता है कि समाजवादी पार्टी से हारने के डर से भाजपा सरकार बौखला रही है.

Also Read: अतीक अहमद की अवैध जमीन पर CM योगी ने की पूजा, 75 गरीब परिवारों को देंगे ‘घर’, तंज- इत्र नहीं समाजवादी बदबू

Next Article

Exit mobile version