Kanpur Dehat Assembly Chunav: रमाबाई तो कभी अकबरपुर रनिया, नाम बदलने की राजनीति तो हुई, किस्मत नहीं बदली

कानपुर देहात की एक सीट अकबरपुर रनिया भी है. 1981 में कानपुर देहात बनने के बाद राजनीतिक दलों ने खूब राजनीति भी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर देहात का नाम बदलकर रमाबाई नगर किया था. सत्ता बदलने ही सपा सरकार ने रमाबाई नगर का नाम बदलकर कानपुर देहात कर दिया था.

By Prabhat Khabar | January 29, 2022 12:20 PM

Kanpur Dehat Akbarpur Raniya Vidhan Sabha Chunav: कानपुर देहात की एक सीट अकबरपुर रनिया भी है. 1981 में कानपुर देहात बनने के बाद राजनीतिक दलों ने खूब राजनीति भी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर देहात का नाम बदलकर रमाबाई नगर किया था. सत्ता बदलने ही सपा सरकार ने रमाबाई नगर का नाम बदलकर कानपुर देहात कर दिया था. अकबरपुर रनिया सीट का आधा हिस्सा कानपुर नगर की सीमा से जुड़ा है. अकबरपुर रनिया इंडस्ट्रियल एरिया है. यहां बड़ी संख्या में युवा नौकरी करते हैं. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.

अकबरपुर रनिया का सियासी इतिहास

  • 2017- प्रतिभा शुक्ला- भाजपा

  • 2012- रामस्वरूप सिंह- सपा

Also Read: Kanpur Dehat Assembly Chunav: हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रसूलाबाद, 2017 में इस प्रत्याशी को मिली जीत
अकबरपुर रनिया के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में बीजेपी की प्रतिभा शुक्ला ने चुनाव जीता था.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 22 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 69 हजार

  • ब्राह्मण- 50 हजार

  • यादव- 50 हजार

  • क्षत्रिय- 25 हजार

  • लोनिया और पाल- 25 हजार

  • वैश्य- 22 हजार

अकबरपुर रनिया में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,87,578

  • पुरुष- 1,58,615

  • महिला- 1,28,931

  • थर्ड जेंडर- 32

अकबरपुर रनिया के मुद्दे

  • सड़क मार्ग और बिजली की समस्या.

  • शहरी इलाकों के युवाओं को नौकरी नहीं.

Next Article

Exit mobile version