भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कहा, वह किया, पहले व्यापारी और जनता पलायन करते थे, अब अपराधी- सीएम योगी

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आज सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रियों ने झंडा दिखाकर चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथों को रवाना किया. यह रथ सभी 403 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेगी.

By Prabhat Khabar | January 22, 2022 4:00 PM

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा का झंडा दिखाकर चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथों को रवाना किया. यह रथ सभी 403 विधानसभाओं में जाकर चुनाव प्रचार करेगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कहा, उसे पूरा किया. भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से प्रदेश की जनता का विकास कर रही है. 25 करोड़ जनता ने देखा कि 2017 से पहले व्यापारी और संभ्रांत नागरिक पलायन करते थे, इससे प्रदेश की प्रगति अवरुद्ध हो गयी थी. 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं और प्रदेश आज प्रगति के नये-नये प्रतिमान स्थापित कर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार का लाभ सबको दिखाई दे रहा है. हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से प्रधानमंत्री मोदी जी के मूलमंत्र को अंगीकार करते हुए गांवों के विकास, गरीबों के उत्थान, किसानों की खुशहाली, युवाओं के रोजगार और मातृशक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास सबका किया, लेकिन तुष्टिकरण के लिए को जगह नहीं है. इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. एक फिर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हम प्रचार में निकल रहे हैं, तो इंद्रदेव भी वर्षा के रूप में अपना आशीर्वाद दे रहे हैं.

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी दुकान या दुकानदार से कोई गुंडा न गुंडई कर सकता है और न वसूली कर सकता है. भाजपा सरकार ने गुंडागर्दी समाप्त करने का काम किया है. भ्रष्ट, बेईमान, गुंडा और अपराधियों की सम्पत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर चलता रहेगा. आज हम जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व को लेकर हम जनसमर्थन प्राप्त करने जा रहे हैं. भाजपा ने जो कहा है वो किया है. एक बार फिर हम जनता के आशीर्वाद से 300 प्लस सीटें जीतेगें और गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, वंचितों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद भी प्रदेश से दंगाइयों, माफियाओं, गुंडों, भ्रष्टाचारियों का पलायन जारी रहेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश को तरक्की पसंद है, जो भाजपा की सरकार ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रगति हुई है, तो किसानों की प्रगति हुई है, नौजवानों, महिलाओं की, गरीबों की, वंचितों की प्रगति हुई है.

उन्होंने आगे कहा, 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश की प्रगति हुई है. आज उत्तर प्रदेश वासियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले आज खुद पलायन को मजबूर हैं. भाजपा सरकार में, पलायन हुआ है तो माफियाओं का, दंगाईयो का, गुंडों का, व्यभिचारियों का, भ्रष्टाचारियों का पलायन हुआ है. ऐसे लोगों का पलायन उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा, क्योंकि यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार. इस दौरान प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित रहे.

Also Read: UP Chunav 2022 में अजब-गजब रंग, सपा की घोषित प्रत्याशी को भाजपा ने दे दिया टिकट

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version