UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी पर आरोप- मेरी उम्मीदवारी रद्द कराने की हो रही कोशिश

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि योगी सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए गोरखपुर सदर से उनकी उम्मीदवारी रद्द करा सकती है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी चुनाव में एकतरफा जीत की कोशिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | February 4, 2022 5:19 PM

UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने का ऐलान करने वाले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को ट्वीट की शक्ल में बड़ा बयान दिया. उन्होंने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया. उन्होंने जिक्र किया कि योगी सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए गोरखपुर सदर से उनकी उम्मीदवारी रद्द करा सकती है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी चुनाव में एकतरफा जीत की कोशिश कर रहे हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया- योगी आदित्यनाथ जी मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त कराकर, चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं. गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है. जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिये, लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा. चंद्रशेखर आजाद ने आगे लिखा- भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पोस्टल बैलट अपने पक्ष में डलवाए जा रहे हैं. विपक्षी प्रत्याशियों को कानों-कान खबर नहीं है. यह लोकतंत्र का चीरहरण है. चुनाव आयोग मौन क्यों है?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल किया. इसके बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटर का सहारा लेकर कई आरोप लगाए. उन्होंने एक तरफ आरोप लगाया कि योगी सरकार धनबल, बाहुबल का दुरुपयोग कर रहे हैं. वहीं, पोस्टल बैलेट में हेराफेरी किए जाने की बात भी कही. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग भी की.

Also Read: UP Election 2022: योगी के सामने पुराने साथी सुनील सिंह, जिनका सीएम को रिकॉर्ड मतों से हराने का है संकल्प

चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर के दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को पहुंचे. पहले दिन ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया. बताते चलें गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद और आप के विजय श्रीवास्तव मैदान में हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के पुराने सहयोगी रहे सुनील सिंह ने भी उन्हें रिकॉर्ड मतों से हराने का संकल्प लिया है.

Next Article

Exit mobile version