UP Election 2022: भाजपा के बड़े नेता यूपी में कर रहे ताबड़तोड़ दौरे, सूबे के हर जिले के लिए बनाई खास रणनीति

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बदायूं और हापुड़ में होंगे. इसके बाद तीन जनवरी को लखनऊ और बस्ती में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित हैं. बदायूं और हापुड़ में नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी होंगे.

By Prabhat Khabar | December 28, 2021 8:02 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीति दल कुछ न कुछ रणनीति अपनाए हुए हैं. इसी क्रम में अब भाजपा ने अपने बड़े नेताओं को यूपी में किला फतह करने के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंप दी है. वे यूपी के हर जनपद के लिए एक विशेष रणनीति अपनाकर जनसभा और रैलियों का आयोजन कर रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 300 पार सीटें जीतने का संकल्प साधे भाजपा प्रदेशभर में जन विश्वास यात्राएं निकाल रही है. यह प्रचार यात्रा प्रदेश के सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार यानी 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बदायूं और हापुड़ में होंगे. इसके बाद तीन जनवरी को लखनऊ और बस्ती में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित हैं. बदायूं और हापुड़ में नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी होंगे.

उधर, पार्टी के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह भी लगातार यहां कार्यक्रम कर रहे हैं. मंगलवार को वे हरदोई, सुलतानपुर और भदोही में होंगे जबकि तीस दिसंबर को मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे जबकि 31 दिसंबर को संतकबीरनगर और बरेली में जनसभाएं प्रस्तावित हैं.

Also Read: UP Election 2022: भाजपा का सपा सुप्रीमो पर हमला, अवैध नोट के बंडल की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश को कहा ‘आर्टिस्ट’

Next Article

Exit mobile version