UP Election 2022: बाराबंकी में BJP के लिए अपर्णा यादव ने किया प्रचार, कहा- आपकी बेटी को न्याय चाहिए…

अपर्णा यादव ने बाराबंकी सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद मौर्या के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं, रैली में एक शख्स ने अखिलेश यादव के नारे लगाए, जिसकी बीजेपी समर्थकों ने पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar | February 4, 2022 8:02 PM

Aparna Yadav Barabanki Rally: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में बाराबंकी में मतदान होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बाराबंकी में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. अपर्णा यादव ने बाराबंकी सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद मौर्या के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं, रैली में एक शख्स ने अखिलेश यादव के नारे लगाए, जिसकी बीजेपी समर्थकों ने पिटाई कर दी.

बाराबंकी सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद मौर्य के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं अपर्णा यादव ने दो जनसभाओं को संबोधित किया. मैथरी और भिटौली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने बीजेपी को जिताने की अपील की.

Up election 2022: बाराबंकी में bjp के लिए अपर्णा यादव ने किया प्रचार, कहा- आपकी बेटी को न्याय चाहिए... 3

अपर्णा यादव ने कहा कि भाजपा ने देश के संस्कारों को पुनर्जीवित किया है. पीएम नरेंद्र मोदी दिखावा नहीं करते हैं. वो जातिवाद की राजनीति करते हैं. वो और बीजेपी विकास की राजनीति करती है. हम विकास की राजनीति के आधार पर समर्थन मांगते हैं.

अपर्णा यादव ने कहा कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे से चुनाव जीतेंगे. हमें जीत दिलाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा. अपने संबोधन में अपर्णा यादव ने कहा कि राजपूतों की सेना चलती थी. उसमें सबसे पहली पंक्ति में यादव ही चलते थे. आपकी बेटी को विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. यह बीजेपी को जिताकर संभव है. आपको बीजेपी की सरकार फिर बनानी है.

Up election 2022: बाराबंकी में bjp के लिए अपर्णा यादव ने किया प्रचार, कहा- आपकी बेटी को न्याय चाहिए... 4
Also Read: UP Election 2022: विंध्यवासिनी धाम में डिंपल यादव ने की शक्ति पूजा, कहा- पश्चिमी यूपी में जीत रहे 50 सीट

अपर्णा यादव की सभा के दौरान एक शख्स ने अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाए. इससे नाराज होकर बीजेपी समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान आयोजन स्थल पर थोड़ी देर तक हंगामा होता रहा. हालांकि, कुछ देर के बाद मामला शांत हो गया. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वाइन की है. वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करके जनता से वोट मांग रही हैं.

Next Article

Exit mobile version