MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को पहुंचाएंगे नुकसान ? दिग्विजय सिंह के भाई ने कही ये बात

MP Election 2023 : लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में मीडिया से बात की और एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे तो सिंधिया की कमी खलती है क्योंकि उनके होने से कांग्रेस को लाभ था.

By Amitabh Kumar | May 20, 2023 7:10 AM

MP Election 2023 : इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे, इससे पहले भाजपा और कांग्रेस नफा-नुकसान के आंकलन में जुट गयी है. इस बीच सबके मन में एक सवाल आ रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने का कांग्रेस को कितना नुकसान होगा ? वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि उन्हें वर्ष 2020 के दौरान भाजपा में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलती है क्योंकि उनके कांग्रेस में होने से कांग्रेस को लाभ था.

यहां चर्चा कर दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का 20 मार्च 2020 को गिर गयी थी. इसके बाद से कांग्रेस नेता सिंधिया पर लगातार हमलावर हैं. कई अवसर पर दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उनके खिलाफ बयान दे चुके हैं. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौटी थी.

भाजपा के सैकड़ों नेता आना चाहते हैं कांग्रेस में

आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं और वह मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र से पार्टी के विधायक हैं. लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में मीडिया से बात की और एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे तो सिंधिया की कमी खलती है क्योंकि उनके होने से कांग्रेस को लाभ था. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सिंधिया में क्षमता है और वह बड़े अच्छे वक्ता हैं.

Also Read: MP News: ‘अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा हों दिग्विजय सिंह’, सिंधिया पर कटाक्ष के बाद भाजपा गुस्से में

बहरहाल, लक्ष्मण सिंह ने दावा किया कि अब भाजपा के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं क्योंकि वे अपनी पार्टी से नाराज हैं और उन्हें पता है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बन रही है.

Next Article

Exit mobile version