Gujarat Election 2022: अशोक गहलोत का दावा- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार, AAP पिक्चर में ही नहीं

Gujarat Assembly Election 2022: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी गुजरात में अब तक की सर्वाधिक सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस निश्चित तौर पर गुजरात में सरकार बनाएगी.

By Samir Kumar | October 28, 2022 11:19 PM

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि सत्ताधारी बीजेपी राज्य में अब तक की सर्वाधिक सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी (AAP) का गुजरात चुनाव में कोई असर रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने केवल मीडिया में माहौल बनाया है. जबकि, धरातल पर AAP का गुजरात में कोई अस्तित्व नहीं है.

गुजरात में बीजेपी के खिलाफ लहर: गहलोत

गुजरात चुनाव के वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने दाहोद कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद वड़ोदरा शहर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही. अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी गुजरात में पिछले 27 सालों से सत्ता में है और मैं कह सकता हूं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी की मौजूदा गौरव यात्रा का विरोध कर रहे हैं. जबकि, चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस का स्वागत कर रहे हैं.

गुजरात की सत्ता में कांग्रेस की होगी वापसी

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कांग्रेस निश्चित तौर पर गुजरात में सरकार बनाएगी और यह बीजेपी के कुशासन के अंत के लिए जरूरी है. अशोक गहलोत ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नष्ट कर रही है. जिससे लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी नई ऊंचाई पर है. लेकिन, उनके खिलाफ लिखने वालों को जेल में डाल दिया जाता है.

बीजेपी पर निशाना

अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की आदर्श ग्राम और 100 स्मार्ट सिटी परियोजना बीजेपी के 8 वर्षीय शासन काल के दौरान नाकाम हो चुकी है. गहलोत ने कहा कि बीजेपी अब पहले उठाए गए मुद्दों पर बात नहीं करती, वह अब विदेश से काला धन वापस लाने की बात नहीं करती. बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए अशोक गहलोत ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी भव्य स्वागत किया जा रहा है. (इनपुट: भाषा)

Also Read: गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस पर गरजे केजरीवाल, बोले- कोई भी मुख्यमंत्री या विधायक चोरी करेगा, तो जाएगा जेल

Next Article

Exit mobile version