गुजरात चुनाव 2022: भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई और पार्टी फल-फूल नहीं सकी Gujarat में!

Gujarat Election 2022 : नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस अब शून्य हो चुकी है और भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ प्रदेश में डटी हुई है. गुजरात में दो ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा चली है वहां कभी कोई तीसरी पार्टी कभी जगह नहीं बना सकी है.

By Amitabh Kumar | November 14, 2022 9:10 AM

Gujarat Election 2022 : गुजरात में चुनाव प्रचार को शोर तेज हो चला है. वोटरों को लुभाने का प्रयास हर पार्टी कर रही है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में कोई तीसरी पार्टी कभी फल-फूल नहीं सकी. प्रदेश में कांग्रेस के शून्य हो जाने के कारण सिर्फ भाजपा ही एकमात्र विकल्प रह गयी है. उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रह्लाद मोदी ने ये बातें कही है.

हैदरगढ़ के सुबेहा स्थित सराय चंदेल गांव में स्थानीय भाजपा नेता सुमित सिंह के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि गुजरात में कांग्रेस अब शून्य हो चुकी है और भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ प्रदेश में डटी हुई है. गुजरात में दो ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा चली है वहां कभी कोई तीसरी पार्टी कभी जगह नहीं बना सकी है. नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का इशारा आम आदमी पार्टी की तरफ था जो गुजरात में भाजपा को टक्कर देने के लिए जोर लगाती नजर आ रही है.

नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सुमित सिंह के घर पहुंचे

आगे नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देश की जनता को उसकी पसंद का प्रधानमंत्री मिला है. यह बात जनता बार-बार कहती है और वर्ष 2024 में भी केंद्र में भाजपा की सरकार ही आएगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के भाई निजी कार्य से ग्राम सराय चंदेल पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह अपने मित्र और भाजपा नेता सुमित सिंह के घर भी पहुंचे थे. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उन्होंने सिंह से बहुत पहले घर आने का वादा किया था जिसे पूरा करने के उद्देश्य से उनके आवास पर पहुंचे. उनका यहां आने के पीछे कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है.

इस बार रोचक है मुकाबला

यहां चर्चा कर दें कि गुजरात का चुनाव इस बार रोचक हो चला है. इस बार यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी चुनावी मैदान में हैं जो हर सीट से अपने उम्मीदवार उतार रही है. ‘आप’ के हौसले गुजरात में बुलंद हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी उसकी सरकार बन चुकी है. गौर हो कि साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी.

Next Article

Exit mobile version