Goa Election 2022: गोवा में कांग्रेस उभरेगी सबसे बड़ी पार्टी बनकर, संजय राउत ने कही ये बात

Goa Election 2022: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई में एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. भाजपा (सत्तारूढ़) को इन चुनावों में निर्णायक बढ़त नहीं मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 8:37 AM

Goa Election 2022 : गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. यह बात शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही है. उन्होंने कहा कि कहा कि गोवा में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. आपको बता दें कि राउत की पार्टी गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई में एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. भाजपा (सत्तारूढ़) को इन चुनावों में निर्णायक बढ़त नहीं मिलेगी. आगे राउत ने दावा किया कि जमीनी हकीकत भाजपा या उसके चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में नहीं है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

आपको पता चलेगा कि सरकार को माफिया चला रहे थे

आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत गुरुवार को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को माफिया चला रहे हैं. पणजी और पेरनेम में भाजपा प्रत्याशियों के मुद्दे पर, राउत ने वास्को में संवाददाताओं से कहा कि आपको पता चलेगा कि सरकार को माफिया चला रहे थे. भाजपा ने पणजी से अतानासियो मोंसेरेट को और पेरनेम से प्रवीण अर्लेकर को उम्मीदवार बनाया है. मोंसेरेट पर कथित तौर पर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

Also Read: Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में ‘मोदी फैक्टर’ का क्‍या फिर फायदा मिलेगा ? भाजपा को ये है उम्मीद
11-12 फरवरी को चुनाव प्रचार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वह और आदित्य ठाकरे गोवा में 11-12 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे. गौर हो कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को परिणाम आएंगे.

ये पार्टी भी मैदान में

इस बार का चुनाव रोचक है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. यही नहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी भी किस्‍मत आजमा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version