भाजपा ने अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ इस IAS अधिकारी जगमोहन सिंह राजू को उतारा

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव के लिए भाजपा ने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. अमृतसर पूर्वी में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आये जगमोहन सिंह राजू चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 10:40 PM

Punjab Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह के खिलाफ एक आईएएस को मैदान में उतारा है. तमिलनाडु के चीफ रेजिडेंट कमिश्नर जगमोहन सिंह राजू ने 25 जनवरी 2022 को भारतीय प्रशासनिक सेवा की नौकरी से वीआरएस लिया है. पार्टी ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस छोड़कर आये दो नेताओं को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भाजपा ने जारी की

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को 27 उम्मीदवारों वाली अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें कांग्रेस पार्टी से भाजपा में आने वाले दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

65 सीट आयी है भाजपा के हिस्से

भाजपा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल अनुसार, 65 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने बृहस्पतिवार को दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

Also Read: पंजाब के उम्मीदवार तय नहीं कर पायी कांग्रेस, केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में भिड़ गये चन्नी-सिद्धू
सोनू सूद की बहन के खिलाफ मोगा से हरजोत कमल को टिकट

कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी बनाया है. हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी, जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.


लाम्बी से चुनाव लड़ रहे प्रकाश सिंह बादल

इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में हैं. भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को खड़ा किया है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करते हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version