WBBSE Madhyamik Exam 2023: इस दिन जारी होगा पश्चिम बंगाल मध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड

WBBSE  Madhyamik Exam 2023: 13 फरवरी, 2023 को डब्ल्यूबीबीएसई मध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में सुधार के लिए जरूरी होने पर 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 7:57 AM

WBBSE  Madhyamik Exam 2023:  पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 13 फरवरी, 2023 को डब्ल्यूबीबीएसई मध्यमिक परीक्षा का  एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा. बोर्ड द्वारा आयोजित कैंप कार्यालयों से संस्थान के प्रमुख द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.

15 फरवरी से अभ्यर्थी स्कूल जाकर माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड )  प्राप्त कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की. एडमिट कार्ड में सुधार के लिए जरूरी होने पर 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है.
अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड ने 2023 में माध्यमिक के सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड )  वितरण के लिए शिविर आयोजित किया है. संबंधित विद्यालय के प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि अपने-अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उन शिविरों से सोमवार 13 फरवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं.

इसके बाद 15 फरवरी से स्कूलों से इसके वितरण की व्यवस्था की जाएगी.बोर्ड ने कहा कि अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती या गड़बड़ी है तो उसमें सुधार के लिए बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखित आवेदन दिया जा सकता है. आवश्यक संशोधन आवेदन पत्र 20 फरवरी तक जमा करना होगा. अन्यथा कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस साल माध्यमिक की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी. 4 मार्च तक चलेगा. 23 फरवरी माध्यमिक प्रथम भाषा की परीक्षा. द्वितीय भाषा की परीक्षा 24 फरवरी को होगी. अगले दिन 25 फरवरी भूगोल. 28 फरवरी को जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 2, 3 और 4 मार्च को क्रमश: गणित, भौतिकी और वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी. हालांकि मुर्शिदाबाद में सागरदिघी उपचुनाव के चलते माध्यमिक इतिहास परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. बोर्ड ने कहा कि इतिहास की परीक्षा 27 फरवरी की बजाय एक मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version