UPSC Topper Marriage in Hindi: यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार और बीपीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता अब जीवन के नए सफर पर साथ चल पड़े हैं. दोनों ने हाल ही में शादी कर ली है और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं. हालांकि शायद ही आप जानते हैं हो कि दोनों बिहार से हैं और अब शादी के बंधन में बंधने के बाद सुर्खियों में हैं. यूपीएससी से पहले दोनों की एजुकेशन जर्नी काफी शानदार रही है. इसलिए आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
बिहार के इन जिलों से है नाता (UPSC Topper Marriage)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. वहीं, प्रियांगी मेहता पटना से ताल्लुक रखती हैं. शुभम कुमार को भागलपुर नगर आयुक्त के पद पर तैनाती मिली थी. उन्होंने जॉइन करने के दो दिन बाद ही छुट्टी ली और फिर प्रियांगी मेहता से शादी की. इस खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ नई शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
आईएएस टॉपर और BPSC टॉपर की पढ़ाई (UPSC Topper Marriage)
अब अगर पढ़ाई की बात करें तो दोनों का एकेडमिक बैकग्राउंड बहुत ही शानदार रहा है. प्रियांगी मेहता ने बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से पाॅलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. वह 68वीं बीपीएससी परीक्षा में पहले ही प्रयास में टॉपर बनी थीं. इसके बाद उन्होंने UPSC (सिविल सेवा परीक्षा) दी और 261वीं रैंक के साथ IRS अधिकारी बनीं. शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्होंने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की और 2020 के टॉपर बने. यह उनकी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास का नतीजा है. इन दोनों की कहानी सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो सरकारी सेवा की तैयारी कर रहे हैं. यह बताती है कि पढ़ाई, मेहनत और धैर्य से आप ना सिर्फ करियर में बल्कि निजी जीवन में भी बड़ी सफलता पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल