UPSC Prelims Result 2025 OUT: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, 14161 पास, upsc.gov.in पर डायरेक्ट करें चेक

UPSC Prelims Result 2025 OUT: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट - upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | June 11, 2025 7:28 PM
UPSC Prelims Result 2025 OUT: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, 14161 पास, upsc.gov.in पर डायरेक्ट करें चेक

UPSC Prelims Result 2025 OUT: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट – upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 14161 कैंडिडेट्स पास हुए हैं.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 22 फरवरी 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को हुआ था. परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPSC Prelims Result 2025 ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर UPSC CSE Civil Service Prelims Result 2025 Link पर जाना होगा.
  • अगले पेज पर Check Result पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
  • पीडीएफ में सेलेक्ट कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे.

UPSC Prelims Result 2025 का कट ऑफ कितना हो सकता है, यहां जानें

10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

यूपीएससी ने पहले से परिणाम घोषित करने की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की थी. परिणाम बिना किसी पूर्व सूचना के जारी किया गया है और इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबरों की सूची शामिल है जो मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं.

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 25 मई को हुई परीक्षा में 979 रिक्तियों के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची वाला रिजल्ट पीडीएफ अब upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: बीटेक की फीस 1 लाख से कम, कितने रैंक पर मिलेगा IIT BHU में एडमिशन

Exit mobile version