TS ICET Counselling 2024 के लिए आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां से चेक करें शेड्यूल
TS ICET Counselling 2024: TSCHE के द्वारा टीएस आईसीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 1 सितंबर से शुरू किया जा रहा है. यहां देखें शेड्यूल.
By Pranav Aditya | September 1, 2024 5:51 PM
TS ICET Counselling 2024: तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) के द्वारा तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस आईसीईटी) 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है.उम्मीदवार टीएस आईसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.आपको बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद चयन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान और स्लॉट बुकिंग के लिए आखिरी तिथि 9 सितंबर निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तारीख
•स्लॉट-बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 3 सितंबर से 9 सितंबर (7 सितंबर को छोड़कर)
•डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद विकल्पों का प्रयोग: 4 सितंबर से 11 सितंबर
•प्रोविजनल सीटों का अलॉटमेंट: 11 सितंबर
•ट्यूशन शुल्क का भुगतान और वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ रिपोर्टिंग: 14 सितंबर से 17 सितंबर
काउंसलिंग प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य तेलंगाना राज्य के कॉलेजों में एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करना है.फाइनल फेज के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू की जाएगी, वही सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 सितंबर को जारी किया जाएगा.चयनित हुए उम्मीदवारों को 27 सितंबर तक फीस का भुगतान करना होगा और 28 सितंबर तक अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.एमबीए और एमसीए के लिए प्राइवेट कॉलेजों के लिए स्पॉट एडमिशन 27 सितंबर को वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे.
TS ICET Counselling 2024 : ऐसे करें आवेदन
•आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in को ओपन करें.
•उपलब्ध टीएस आईसीईटी काउंसलिंग पंजीकरण 2024 लिंक पर क्लिक करें.