Air Hostess Success Story in Hindi: सपना जब कुछ बड़ा करने का हो तो गरीबी और कठिनाइयां भी नहीं रोक पातीं. अगर सही दिशा में मेहनत और लगन से आगे बढ़ा जाए तो सपनों को पंख मिल ही जाते हैं और सफलता का आसमान भी छोटा लगने लगता है. यह कहानी है एक मजदूर की बेटी की, जिसने मुश्किल हालातों का सामना करते हुए अपने सपनों को सच कर दिखाया. कुछ सीमाएं और आर्थिक संघर्ष के बीच भी हार नहीं मानी और पढ़ाई के साथ-साथ खुद पर भरोसा बनाए रखा. यही वजह है कि आज वह लड़की एयर होस्टेस बनकर उन ऊंचाइयों को छू रही है जो कभी सिर्फ सपनो में था. आइए जानते हैं कि गोपिका गोविंद (Gopika Govind) की सफलता की कहानी जोकि संघर्ष और समर्पण की मिसाल है.
केरल की हैं निवासी (Air Hostess Success Story)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल की पहली आदिवासी एयर होस्टेस बनकर गोपिका गोविंद (Gopika Govind) सबके लिए मिसाल बन गई हैं. गोपिका का जन्म केरल के अलक्कोडे के पास एक छोटी सी जनजातीय कॉलोनी में हुआ था. गोपिका का बचपन कठिनाइयों में बीता. उनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर थे और किसी तरह घर चला पाते थे.
यह भी पढ़ें- Success Story: स्कूल से निकाले गए पर नहीं छोड़ा हौसला…इस IPS ऑफिसर की ऐसी है सक्सेस जर्नी
पहले की दूसरी नौकरी पर पूरा करना था सपना (Gopika Govind Success Story)
गोपिका बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थीं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पहले उन्होंने बीएससी (रसायन शास्त्र) में पढ़ाई की क्योंकि यह उन्हें कम कम रुपये में अच्छा कोर्स लगा. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक नौकरी की लेकिन एक दिन जब उन्होंने अखबार में केबिन क्रू की फोटो देखी तो उनके अंदर का सपना फिर से जाग उठा.
यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1
यहां से किया एविएशन कोर्स (Gopika Govind Success Story)
इसके बाद उन्होंने एक सरकारी सहायता प्राप्त एविएशन कोर्स के बारे में जानकारी ली और वायनाड के कल्पेट्टा में ड्रीम स्काय एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी से एक साल का डिप्लोमा किया.
गोपिका गोविंद: लड़कियों के लिए एक मिसाल (Gopika Govind)
आज वे अपने सपनों को उड़ान दे रही हैं और उन सभी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं जो कठिन हालातों में भी हार नहीं मानते. वे कहती हैं कि अगर आपके पास कोई सपना है, तो उसे पूरा करने का साहस और आत्मविश्वास होना जरूरी है. बिना हिम्मत के हम मंज़िल तक नहीं पहुंच सकते.
मेहनत और आत्मविश्वास की उड़ान (Gopika Govind Success Story)
गोपिका का मानना है कि अपने लक्ष्य के बारे में बात करने से ज्यादा जरूरी है, मेहनत करके खुद को साबित करना. उनकी कहानी बताती है कि अगर आप में जुनून और आत्मविश्वास है तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहेगा. आज वे एक ऐसी मिसाल बन चुकी हैं, जिसने दिखा दिया कि मेहनत से हर सपना उड़ान भर सकता है.
यह भी पढ़ें- Wonder Kid: छोटी उम्र पर बड़ा कमाल…9 साल का बच्चा पढ़ा रहा IIT लेवल की मैथ! टीचर्स भी हैरान