EPFO Recruitment 2023: ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए निकली बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

EPFO Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: 12वीं और ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सामाजिक सुरक्षा सहायक और स्टोनोग्राफर के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

By Shaurya Punj | March 25, 2023 7:38 PM

EPFO Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने एसएसए और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक साइट epfindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सामाजिक सुरक्षा सहायक के 2674 और स्टेनोग्राफर के कुल 185 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी 27 और 28 अप्रैल तक अपने आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं.

EPFO Recruitment 2023:  भर्ती के लिए योग्यता

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही उन्हें 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. 

वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. उन्हें डिक्टेशन 10 मिनट 80 शब्द प्रति मिनट. ट्रांसक्रिप्शन 50 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश और 65 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आती हो. दोनों पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है. 

EPFO Recruitment 2023:  चयन प्रक्रिया

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना होगा. वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के साथ ही स्टेनो स्किल टेस्ट देना होगा. 

EPFO Recruitment 2023:  कैसा होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट होगा.

EPFO Recruitment 2023:  सैलरी

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट -लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये

स्टेनोग्राफर – लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये

Next Article

Exit mobile version