UGC CSIR NET Answer Key 2025 OUT: सीएसआईआर नेट आंसर-की कैसे चेक करें? ये है Objection डेट
UGC CSIR NET Answer Key 2025 OUT: UGC-CSIR NET 2025 की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार 3 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है तो दस्तावेज और 200 शुल्क के साथ ऑनलाइन चैलेंज करें, यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन है,
By Shubham | August 1, 2025 8:27 PM
UGC CSIR NET Answer Key 2025 OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त CSIR-UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जून सेशन की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से आंसर-की देख सकते हैं. हर परीक्षा के बाद सबसे जरूरी होता है सही उत्तरों की पुष्टि जानकारी. अगर आपने जून 2025 की परीक्षा दी है तो आप आपत्ति भी कर सकते हैं. यहां आप UGC CSIR NET Answer Key 2025 OUT चेक करने और ऑब्जेक्शन डेट जानें.
UGC CSIR NET Answer Key 2025 OUT जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने जून सत्र की परीक्षा दी थी, वे अब csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने उत्तर देख सकते हैं और आवश्यक हो तो आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.