BPSC Assistant Engineer: बीपीएससी ने जारी की लिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम में पास होने वालों का होगा DV

BPSC Assistant Engineer AE 2024 Result: BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इन उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन जल्द होगा. जिनका नाम लिस्ट में है, वे तय तारीख को सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स के साथ DV प्रक्रिया में शामिल हों. पूरी जानकारी BPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Shubham | April 16, 2025 9:17 PM
an image

BPSC Assistant Engineer AE 2024 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और यांत्रिक परीक्षा (विज्ञापन संख्या 32/2024, 33/2024) में सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. पास होने वाले कैंडिडेट्स को डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट और यह लेख अंत तक देखें.

BPSC सहायक अभियंता भर्ती: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सहायक अभियंता (यांत्रिक) पदों के लिए हुई परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इसके आधार पर, विज्ञापन संख्या 32/2024 के तहत 148 और 33/2024 के तहत 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. यह सूची बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी का नोटिस, परीक्षा से पहले छात्रों को दी ये बड़ी राहत

इस दिन तक होगी वेरिफेशन की प्रक्रिया (BPSC Assistant Engineer AE 2024 Result)

बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अगर किसी उम्मीदवार का नाम गलती से सूची में नहीं आया है तो ऐसे मामलों पर विचार किया जाएगा. सभी सफल उम्मीदवारों को 26 अप्रैल 2025 तक वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. 8 और 9 मई 2025 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी. आयोग ने सभी चयनित उम्मीदवारों से कहा कि वे तय समय पर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों.

18 और 19 दिसंबर 2024 को हुई थी परीक्षा (BPSC Assistant Engineer AE 2024)

कैंडिडेट्स को बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (सिविल और मैकेनिकल) की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2024 को कराई थी. इस भर्ती के लिए कुल 23,858 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा पटना के 24 सेंटरों पर तीन शिफ्ट में आयोजित की गई. 18 दिसंबर को परीक्षार्थियों ने सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन की परीक्षा दी. अगले दिन यानी 19 दिसंबर को अभ्यर्थियों का टेक्निकल पेपर था जिसमें सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल पूछे गए.

यह भी पढ़ें- Bihar Board 11th Admission 2025-27: बिहार बोर्ड 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, यहां से करें अप्लाई

संबंधित खबर

2156 Technician के पदों पर भर्ती के लिए BSPHCL ने जारी की आंसर की, ऐसे देखें

Bihar ITICAT Counselling 2025: बिहार आईटीआईसीएटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे की प्रक्रिया

HPBOSE Supplementary Result 2025: हिमाचल बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट यहां देखें, ये हैं Steps

UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version