PM Internship Scheme के लिए क्या है योग्यता ?
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
आर्थिक स्थिति: पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
अयोग्य उम्मीदवार: पेशेवर डिग्री धारक (बी.टेक, एमबीए, सीए) इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
शैक्षिक योग्यता के अनुसार पात्रता: आईटीआई उम्मीदवार: 10वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (संबंधित ट्रेड) पूरा होना चाहिए.
डिप्लोमा धारक: 12वीं पास के साथ एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अनिवार्य है.
स्नातक उम्मीदवार: यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
PM Internship Scheme के तहत कितना मिलेगा स्टाइपेंड ?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा, जिसका स्ट्रक्चर इस प्रकार होगा:
₹4,500 की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
₹500 की राशि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से दी जाएगी.
इसके अलावा, सरकार द्वारा एक बार 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी. यह राशि इंटर्नशिप के दौरान आवश्यक खर्चों, जैसे कि आवास, परिवहन, अध्ययन सामग्री या अन्य व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दी जाएगी.
PM Internship Scheme 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डाॅक्युमेंट्स अपलोड करें.
5. फॉर्म को चेक कर लें और सबमिट करें.
6. फाॅर्म को सब्मिट करने के बाद डाउनलोड कर के उसकी एक काॅपा अपने पास रख लें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Also Read: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?