MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड का रिजल्ट आज 10 बजे, mpresults.nic.in पर एक्टिव हो रहा लिंक

MP Board 10th 12th Result 2025 आज 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जा रहा है. छात्र mpresults.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट लिंक आज सुबह से ही एक्टिव हो जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल, वेबसाइट और डिजीलॉकर जैसे आसान विकल्प मौजूद हैं.

By Shubham | May 6, 2025 11:00 AM
an image

MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 आज, 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने इसकी पुष्टि कर दी है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव होगा. छात्र अपने रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन छात्रों को इंटरनेट से परेशानी है, वे SMS और DigiLocker ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे.

MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon: कैसे चेक करें? 

MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon आने के बाद इस प्रकार चेक कर सकते हैं-

यह भी पढ़ें- MP Board 10th Result 2025 OUT Soon Live: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, सीधे फोन में पाएं मार्कशीट, देखें आसान तरीका

MPBSE 10th Result 2025 यहां कर सकते हैं चेक (MP Board 10th 12th Result 2025)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी बोर्ड को निर्देश दिया था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट समय पर जारी किया जाए. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in के अलावा एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी (MP Board Result 2025 OUT Soon)

एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. हालांकि, एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा देनी होगी. दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को साल दोबारा देना होगा. 

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025 CBSE Board: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द, चेक करने का आसान तरीका यहां

संबंधित खबर

B Sudarshan और CP Radhakrishnan में कौन सबसे अधिक पढ़े-लिखे? NDA-INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की ये है Degree

कौन हैं राजस्थान की बेटी Manika Vishwakarma, पहना मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज, पढ़ाई-डांस और सोशल वर्क सबमें Number 1

क्लासरूम छोड़ा स्टेज पकड़ा, कॉलेज ड्रॉपआउट का विदेश में जलवा, MSG पहुंचने वाले पहले भारतीय

Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version