Education News: NIOS कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) आज 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन रजिट्रेशन करने का आज लास्ट डेट है.

By Bimla Kumari | January 17, 2023 10:06 AM

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) आज 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन रजिट्रेशन करने का आज लास्ट डेट है. उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट – sdmis.nios.ac.in पर विलंब शुल्क के साथ आज 2022-23 कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अक्टूबर-नवंबर 2022 की परीक्षा में शामिल होने की अंतिम तिथि 10 जनवरी थी. अब प्रति विषय 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी आज तक आवेदन कर सकते हैं.

दो साल का गैप होना चाहिए

हालांकि, वे 18 जनवरी से 25 जनवरी, 2023 तक 1500 रुपये के समेकित विलंब शुल्क का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि 10वीं पास करने और 12वीं पास करने के बीच कम से कम दो साल का गैप होना चाहिए. दो साल का अनिवार्य गैप पूरा नहीं होने पर चार से अधिक विषयों की फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा. वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए सार्वजनिक परीक्षा अप्रैल-मई 2023 सत्र में आयोजित की जाएगी.

Also Read: UGC NET December 2022: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज, फरवरी में होगी परीक्षा
NIOS कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में आवेदन करने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट (www.nios.ac.in) पर जाएं.

स्टेप 2: “छात्र सहायता” टैब पर क्लिक करें और “प्रवेश” चुनें.

स्टेप 3: “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें.

स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 7: आवेदन पत्र जमा करें.

Next Article

Exit mobile version