JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कक्षा 6 में नामांकन के लिए छात्र 16 सितंबर तक जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

By Pranav Aditya | August 29, 2024 2:53 PM
an image

JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में एडमिशन लेने का छात्रों के पास बेहतरीन मौका है.जवाहर नवोदय विद्यालय ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शुमार नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2024 निर्धारित की गई है.सभी इच्छुक अभिभावक जो अपने छात्र का नामांकन नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते है वे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.ऐसे सभी छात्र जो शैक्षणिक स्तर 2024-25 से पहले पांचवी कक्षा पास कर चुके हैं, वे इसके लिए एलिजिबल हैं.

योग्यता के आधार पर होगा नामांकन

नवोदय विद्यालय में छात्रों को दाखिला उनकी योग्यता के आधार पर दिया जाता है.हर साल नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 में नामांकन के लिए नेशनल लेवल पर एक एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है. इस एडमिशन टेस्ट के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है.इस परीक्षा में मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है साथ ही उनकी क्षेत्रीय भाषा के आधार पर भी उनका मूल्यांकन किया जाता है.

Also Read: JTET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन, यहां देखें प्रोसेस

JNV Admission 2025: 75 फीसदी सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित

नवीदय विद्यालय की खास बात ये है की यह सभी बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाता, यहां ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को ही दाखिला दिया जाता है. भारत के तमाम राज्यों के तमाम जिलों में नवोदय विद्यालय उपलब्ध है.हर जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाके के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं और शेष बचे हुए 25 फीसदी सीटों पर शहरी क्षेत्र के छात्रों को नामांकन मिल पाता है. नवोदय विद्यालय की खास बात ये भी है की यहां के छात्रों को पढ़ाई फ्री में मिलती है, साथ ही रहने-खाने का भी कोई खर्च नहीं लगता. इसके अलावा किताबें, स्टेशनरी और हर एक जरूरत का सामान इन्हें मुफ्त में दिया जाता है.

JNV Admission 2025: ऐसे करें आवेदन

•नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in को ओपन करें.

•मुख्यपृष्ट पर उपलब्ध कक्षा 6 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

•रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.

•ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने के लिए लॉग इन करें.

•आवेदन फॉर्म के लिए फीस का भुगतान करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Also Read: CSIR UGC NET RESULT 2024 इस लिंक पर जल्द होगा जारी, यहां देखें स्कोर कार्ड चेक करने का प्रोसेस

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version