27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट रद्द, प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया भी स्थगित

JCECEB Result 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का रिजल्ट रद्द कर दिया है. प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गयी है. पर्षद की उपपरीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम के हस्ताक्षर से अति आवश्यक सूचना जारी की गयी है. चार जुलाई को बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट और उसके आधार पर प्रथम राउंड की काउंसेलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था.

JCECEB Result 2025: रांची, राणा प्रताप-झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का प्रकाशित परीक्षाफल (रिजल्ट) रद्द कर दिया है. इसके अलावा उस परीक्षाफल के आधार पर सात जुलाई से शुरू होनेवाली प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी स्थगित करने की घोषणा की है. इस संबंध में पर्षद की उपपरीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम के हस्ताक्षर से अति आवश्यक सूचना जारी की गयी है.

प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी स्थगित


झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से चार जुलाई को बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परीक्षाफल और परीक्षाफल के आधार पर प्रथम राउंड की काउंसेलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था. सोमवार से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पर्षद ने परीक्षाफल को ही रद्द कर दिया. प्रकाशित परीक्षाफल की सूची में बीएड के 45084, एमएड के 608 तथा बीपीएड के 487 अभ्यर्थियों के परीक्षाफल का विवरण दिया गया है. प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गयी.

ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: जुलाई, अगस्त और सितंबर में और ट्रेनें हुईं रद्द, टाटानगर नहीं आएगी ये ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

पर्षद ने अभ्यर्थियों को दी थी ये सुविधा


छह जुलाई से अभ्यर्थियों को आंसर ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी भी डाउनलोड करने की पर्षद ने सुविधा दी थी. पर्षद का कहना था कि परीक्षाफल को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 IED बम बरामद

ये भी पढ़ें: Good News: ‘शिबू सोरेन की तबीयत पहले से बेहतर’ JMM विधायकों से दिल्ली में बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड के बाबाधाम में नो VIP ट्रीटमेंट, 2 दिन नो शीघ्र दर्शनम, तैयारी की समीक्षा कर बोले पर्यटन मंत्री

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub