JAC Board Exam Date 2026: अगले साल कब होगी झारखंड बोर्ड परीक्षा? बदल गया एग्जाम पैटर्न

JAC Board Exam Date 2026 in Hindi: झारखंड बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. नए एग्जाम पैटर्न के साथ परीक्षा की तैयारी भी समय पर शुरू हो गई है. झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी के लिए हमारा यह लेख अंत तक पढ़ें.

By Shubham | May 27, 2025 5:33 PM

JAC Board Exam Date 2026 in Hindi: झारखंड बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने यह साफ कर दिया है कि अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं पहले से अलग ढंग से कराई जाएंगी. नए एग्जाम पैटर्न के साथ परीक्षा की तैयारी भी समय पर शुरू हो गई है.

परीक्षा की संभावित तारीख (JAC Board Exam Date 2026)

JAC बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही किया जाएगा. हर सम्भव तरीके से अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी अंतिम टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही यह संकेत मिल रहे हैं कि बोर्ड समय पर परीक्षा कराएगा.

यह भी पढ़ें- JAC Board 10th Result 2025 Division Wise: डिवीजन में ऐसा रहा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, देखें यहां

ये भी होगा बदलाव (JAC Board Exam Date 2026 in Hindi)

2026 की परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य में तेजी आने के लिए अन्य शिक्षकों को भी हम शामिल करेंगे. परीक्षा की अवधि को कम किया जाएगा. दो विषयों की परीक्षा के बीच की अवधि को कम किया जाएगा. बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. अगले वर्ष झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जाएगी.

छात्रों के लिए जरूरी सलाह (JAC Board Exam Date 2026 in Hindi)

छात्रों को अभी से ही अपने सिलेबस को गहराई से पढ़ना शुरू कर देना चाहिए. मॉडल पेपर और पुराने सालों के पेपर की प्रैक्टिस करें और नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार अपनी रणनीति बनाएं. ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से नियमित अपडेट लेते रहें.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा

यह भी पढ़ें-JAC Board 10th Result 2025 District Wise: झारखंड बोर्ड 10वीं में कोडरमा अव्वल, देखें जिलेवार लिस्ट

संबंधित खबर

Independence Day 2025 Short Speech: 2 मिनट में तैयार करें दमदार भाषण, सभा में भर जाएगा देशभक्ति का जोश

IIIT रांची ने उन्नत भारत अभियान में गांव के छात्रों को दिया करियर गाइड, साइंस का नया नजरिया

CBSE New Changes: सीबीएसई का नया फरमान, 3 विषय से अधिक में हुए फेल, नहीं मिलेगा दूसरा मौका 

हैरान कर देगी Topper की ये बात, UPSC की तैयारी में ChatGpt को लेकर किया खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version