JAC 12TH Result 2024: मुश्किल हालात से जूझ कर रांची की स्नेहा बनी साइंस की स्टेट टॉपर
JAC 12TH Result 2024: Ursuline Inter College Ranchi की स्नेहा ने झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 491 अंक लाकर राज्यभर में साइंस में पहला स्थान प्राप्त किया है. स्नेहा की कठिन परिश्रम ने आज उसे इस मुकाम में पहुंचा दिया.
Ad
By Abhishek Anand | April 30, 2024 4:09 PM
JAC 12TH Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 93.3 प्रतिशत आर्ट्स , 90.60 प्रतिशत कॉमर्स और 72.70 प्रतिशत साइंस का रिजल्ट रहा. 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट
जैक 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुल 86.78 प्रतिशत लड़कियों सफलता प्राप्त कि, 84.26 प्रतिशत है लड़कों का रिजल्ट रहा.
वहीं Ursuline Inter College Ranchi की स्नेहा ने झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 491 अंक लाकर राज्यभर में साइंस में पहला स्थान प्राप्त किया है. स्नेहा की कठिन परिश्रम ने आज उसे इस मुकाम में पहुंचा दिया.
रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
JAC 12TH Result Live: SMS के माध्यम से प्राप्त करें रिजल्ट
JAC कक्षा 12 के परिणामों के लिए, टाइप करें – Result (स्पेस) JAC12 (स्पेस) Roll Code (स्पेस) Roll Number और मैसेज को 56263 पर भेजें. एक टेक्स्ट संदेश के रूप में, जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 उसी पर भेजा जाएगा.