IIRF Ranking 2024: आईआईआरएफ रैंकिंग में जेएनयू शीर्ष पर, देखें किस आधार पर होती है रैंकिंग

IIRF Ranking 2024: शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरा स्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हासिल किया है. देखें डिटेल्ड जानकारी.

By Pranav Aditya | July 1, 2024 12:45 PM
an image

IIRF Ranking 2024: आईआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ने हायर एजुकेशन असेसमेंट के क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित किया है. शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में, नई दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय लिस्ट में टॉप पर है, वही नई दिल्ली में स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय पिछले साल के छठे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, दिल्ली विश्वविद्यालय की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है.आईआईआरएफ द्वारा जारी रैंकिंग को स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट iirfranking.com पर चेक कर सकते हैं.

आईआईआरएफ रैंकिंग में 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी हुए शामिल

आईआईआरएफ ने रैंकिंग के लिए करीब 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिजाइन स्कूल, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से ज्यादा अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों का मूल्यांकन किया था जिसके बाद लिस्ट तैयार की गई है.

Also Read: HCL recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में जूनियर मैनेजर के 56 पदों पर करें आवेदन

IIRF Ranking 2024: जानें आईआईआरएफ और रैंकिंग पैरामीटर्स के बारे में

भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) एक नॉन-गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन है जो शैक्षणिक संस्थानों का इवेल्यूएशन करता है.आईआईआरएफ एक नॉन गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन है जिसने कुछ पैरामीटर्स के आधार पर टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट को तैयार किया है. जानें कौन से है ये पैरामीटर्स.

•यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट परफॉरमेंस

•रिसर्च

•टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पेडागोजी

•रिसर्च इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन

•प्लेसमेंट स्ट्रैटेजी एंड सपोर्ट फ्यूचर ओरिएंटेशन

•एक्सटर्नल परसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक

IIRF Ranking 2024: आईआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार ये है टॉप 10 विश्वविद्यालय

•जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली (जेएनयू)

•दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)

•बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

•जामिया मिल्लिया इस्लामिया

•अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

•हैदराबाद विश्वविद्यालय

• डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

•पांडिचेरी विश्वविद्यालय

•पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय

•राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय

टॉप डीम्ड विश्वविद्यालयों (सरकारी और प्राइवेट) की कैटेगरी में, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु, नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), और मुंबई में होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान को उनकी लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान एवं शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मान्यता दी गई है.

Also Read: National Doctor’s Day 2024 आज, इनकी याद में मनाया जाता है ये खास दिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version