profilePicture

GATE 2023 Hall Tickets Out: गेट एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in पर जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक करें

GATE 2023 Hall Tickets Out: गेट 2023 एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in पर जारी कर दिया गया है. डायरेक्ट लिंक और अन्य डिटेल्स आगे पढ़ें. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश के बारे में भी जान लें.

By Anita Tanvi | January 9, 2023 11:33 AM
an image

GATE 2023 Hall Tickets Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का एडमिट कार्ड आज, 9 जनवरी, 2023 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार GATE के एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि उम्मीदवार अब आवेदन पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

गेट 2023 शेड्यूल

गेट 2023 प्रवेश परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसमें 21 फरवरी को आंसर की जारी की जाएगी. इससे पहले 15 फरवरी को अभ्यर्थियों की आंसर की जारी की जाएगी. 22 फरवरी से 25 फरवरी तक उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के परिणाम 16 मार्च, 2023 को जारी किए जाएंगे. गेट 2023 स्कोरकार्ड 21 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

यह गलती की तो अमान्य हो जाएगा एडमिट कार्ड

IIT कानपुर ने कहा कि GATE 2023 एडमिट कार्ड तभी वैध माना जाएगा जब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दोनों स्पष्ट हों. यह सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र ए4 आकार के कागज पर लेजर प्रिंटर का उपयोग करके प्रिंट करना चाहिए.

GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक

GATE 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

वैलिड फोटो आइडी प्रूफ लानी होगी

परीक्षा के दिन valid photo identification proof के साथ मूल (फोटोकॉपी या स्कैन की गई कॉपी नहीं) verification के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेट कॉपी ले जानी होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईडी प्रूफ पर फोटो की खराब क्वालिटी के मामले में, उम्मीदवार को एक एक्स्ट्रा करेंट वैलिड फोटो आईडी (वैध फोटो आईडी: पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) लाना होगा.

GATE 2023 एडमिट कार्ड: कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन लिंक खोलें.

पूछे गए डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.

अपना गेट एग्जाम एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

गेट एडमिट कार्ड जारी करने में देरी के संबंध में पहले ही दी गई थी सूचना

Due to operational reasons Admit Card Download is delayed, and now it will be enabled on 9th January 2023. #GATE2023@ieeducation_job @ndtveducation @educationtimes @EduMinOfIndia @AICTE_INDIA

— GATE 2024 (@GATE24_Official) January 3, 2023

संबंधित खबर

UPSC Exam Tips: ये 5 काम रोज करें, सेल्फ स्टडी के दम पर भी निकाल सकते हैं यूपीएससी

क्रिकेट के भगवान के बच्चे, पढ़ाई में कौन निकला अव्वल– सारा या अर्जुन?

नहीं चाहिए 1.5 करोड़ की जॉब, नीरज चोपड़ा की पत्नी हैं बेहद पढ़ी-लिखी, जानें डिग्रियां

Atal Bihari Vajpayee Education: शिक्षा ने गढ़ा व्यक्तित्व, एमए पास नेता बने तीन बार प्रधानमंत्री, जानें कहां सी की थी पढ़ाई

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version