UGC NET June 2025 City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip) जारी करने वाली है. यह स्लिप परीक्षा से लगभग एक हफ्ते पहले आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराई जाती है. अगर आपने इस बार परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपको यह स्लिप जरूर डाउनलोड करनी चाहिए, क्योंकि इसमें आपके परीक्षा शहर, केंद्र का नाम और पता दिया जाएगा. हालांकि, सटीक परीक्षा स्थल और रिपोर्टिंग टाइम केवल एडमिट कार्ड में ही बताया जाएगा, जो सिटी स्लिप के कुछ ही समय बाद जारी होगा. यहां UGC NET June 2025 City Intimation Slip के बारे में जानें.
UGC NET June 2025 City Intimation Slip क्यों जरूरी है?
City Intimation Slip कोई एडमिट कार्ड नहीं होता, लेकिन यह उम्मीदवार को पहले ही बता देता है कि उनकी परीक्षा किस शहर में और किस एग्जाम सेंटर पर होगी. इससे छात्र समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. ध्यान दें कि यह स्लिप सिर्फ परीक्षा शहर और केंद्र का संकेत देती है, लेकिन एग्जाम टाइमिंग, शिफ्ट और सेंटर का पूरा पता एडमिट कार्ड में ही दिया जाएगा.
UGC NET June 2025 City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “UGC NET June 2025 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन पेज खुलेगा – यहां अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.
- “सबमिट” पर क्लिक करें.
- अब आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप PDF में डाउनलोड करें और एक प्रति सुरक्षित रखें.
एडमिट कार्ड कब आएगा? (UGC NET June 2025 City Intimation Slip)
UGC NET जून 2025 का एडमिट कार्ड सिटी स्लिप जारी होने के कुछ ही दिनों बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसमें परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम, पूरा परीक्षा केंद्र पता और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper
यह भी पढ़ें- NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना
यह भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling: बेस्ट Medical College में एडमिशन कैसे मिलेगा? देखें कटऑफ, सीट और काउंसलिंग की जानकारी