23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

RRB NTPC Exam Date 2025 OUT: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, इस दिन होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा

RRB NTPC Exam Date 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ग्रेजुएट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. CBT परीक्षा 5 से 23 जून 2025 तक आयोजित होगी. एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

RRB NTPC Exam Date 2025 OUT in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी अपडेट है. नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का आयोजन 5 जून 2025 से 23 जून 2025 तक किया जाएगा. 

उम्मीदवार उस क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

RRB NTPC Exam Date 2025 OUT: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और समय सीमा


इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 सितंबर 2024 से हुई थी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. 

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट चेक करते रहें. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी सुनिश्चित कर सकेंगे. 

यहां पढ़ें ऑफिसियल आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अनुसूची 2025

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा शेड्यूल 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी परीक्षा 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1) 5 जून 2025 से 23 जून 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा.  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इन्टिमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें: Nalanda University Admission: नालंदा यूनिवर्सिटी में इतने कोर्स, जान लेंगे तो बिहार के छात्र बाहर पढ़ने नहीं जाएंगे

Exam Pattern and Selection Process in Hindi: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया दो मुख्य चरणों में होती है. पहले चरण CBT 1 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो तीन विषयों – सामान्य जागरूकता, गणित, और सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति – से संबंधित होंगे. CBT 1 में सफल उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यह परीक्षा आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अहम् है. 

CBT 2 में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा (जैसे टाइपिंग टेस्ट या एप्टीट्यूड टेस्ट, पद के अनुसार), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना होगा. इन सभी चरणों में योग्य पाए गए उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति की जाएगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. 

पढ़ें: Operation Sindoor: सायरन और ब्लैकआउट का अलर्ट! ऐसे वक्त में क्या करें, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel