24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

JEE Mains City Intimation Slip 2025: जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Mains City Intimation Slip 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाली है.

JEE Mains City Intimation Slip 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाली है. जेईई मेन सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी होने वाली थी और एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाना था. हालांकि, अभी तक जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- IBPS SO Mains Scorecard 2025: IBPS SO मेन्स स्कोरकार्ड जारी, यहां देखें स्कोर

2 अप्रैल से होगी परीक्षा (JEE Main 2025 in Hindi)

जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. बीई/बीटेक के लिए पेपर 1 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे जबकि बी.आर्क/बी.प्लान के पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को होगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 6 बजे तक.

जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

JEE Main 2025 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:

  • चरण 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं 
  • चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध JEE Main 2025 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
  • चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें
  • चरण 4: JEE Main 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • चरण 5: पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें
  • चरण 6: परीक्षा के लिए इसे सुरक्षित रखें.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड (JEE Main in Hindi)

JEE Main 2025 Exam City जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. परीक्षा की सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- SSC JHT Paper II Exam City: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub