22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IBPS PO Exam Pattern 2025: पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में हुआ बदलाव, सवाल घटे और अंक बढ़ गए

IBPS PO Exam Pattern 2025: आईबीपीएस ने पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है. प्रीलिम्स और मुख्य दोनों परीक्षा में सवालों की संख्या घटाई और बढ़ाई गई है. पीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में यहां समझिए पूरा एग्जाम पैटर्न-

अगर आप बैंक में पीओ बनने का सपना देख रहे हैं और पीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव किया है. वहीं दूसरी ओर IBPS पीओ भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है. ऐसे में आवेदन करने से पहले एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें- 

IBPS PO Prelims Exam Pattern: प्रीलिम्स परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

पीओ भर्ती परीक्षा में दो स्तर होते हैं, प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा. बात करें प्रीलिम्स परीक्षा कि तो इस बार क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के मार्क्स घटाकर 30 कर दिए गए हैं, जो पहले 35 थे. वहीं रीजनिंग एबिलिटी के अंक बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि सवालों की संख्या तो पहले जैसे है पर उनका वेटेज बदल दिया गया है.

IBPS PO Mains Exam Pattern: मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

वहीं मेन्स परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन के सवाल घटाकर 40 कर दिए गए हैं जोकि पहले 45 थे. समय भी घटाकर 50 मिनट कर दिया गया है. जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस सेक्शन में सवालों की संख्या 35 और मार्क्स 50 कर दिए गए हैं. वहीं समय घटाकर 25 मिनट कर दिया गया है. डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के मार्क्स 60 से घटाकर 50 कर दिए गए हैं. मेन्स परीक्षा में अब 145 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे (पहले 155 थे) और परीक्षा का कुल समय 160 मिनट होगा, जो पहले 180 मिनट था.

IBPS PO Prelims Exam Date: नोट कर लें परीक्षा की तिथि

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त महीने में 17, 23 और 24 तारीख को आयोजित की जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Navy Success Story: आसमान में गूंजेगी शेरनी बेटी की दहाड़, आस्था बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel