IBPS PO Exam Pattern 2025: पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में हुआ बदलाव, सवाल घटे और अंक बढ़ गए

IBPS PO Exam Pattern 2025: आईबीपीएस ने पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है. प्रीलिम्स और मुख्य दोनों परीक्षा में सवालों की संख्या घटाई और बढ़ाई गई है. पीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में यहां समझिए पूरा एग्जाम पैटर्न-

By Shambhavi Shivani | July 7, 2025 5:54 PM
an image

अगर आप बैंक में पीओ बनने का सपना देख रहे हैं और पीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव किया है. वहीं दूसरी ओर IBPS पीओ भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 है. ऐसे में आवेदन करने से पहले एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें- 

IBPS PO Prelims Exam Pattern: प्रीलिम्स परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

पीओ भर्ती परीक्षा में दो स्तर होते हैं, प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा. बात करें प्रीलिम्स परीक्षा कि तो इस बार क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के मार्क्स घटाकर 30 कर दिए गए हैं, जो पहले 35 थे. वहीं रीजनिंग एबिलिटी के अंक बढ़ाकर 40 कर दिए गए हैं. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि सवालों की संख्या तो पहले जैसे है पर उनका वेटेज बदल दिया गया है.

IBPS PO Mains Exam Pattern: मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

वहीं मेन्स परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन के सवाल घटाकर 40 कर दिए गए हैं जोकि पहले 45 थे. समय भी घटाकर 50 मिनट कर दिया गया है. जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस सेक्शन में सवालों की संख्या 35 और मार्क्स 50 कर दिए गए हैं. वहीं समय घटाकर 25 मिनट कर दिया गया है. डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के मार्क्स 60 से घटाकर 50 कर दिए गए हैं. मेन्स परीक्षा में अब 145 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे (पहले 155 थे) और परीक्षा का कुल समय 160 मिनट होगा, जो पहले 180 मिनट था.

IBPS PO Prelims Exam Date: नोट कर लें परीक्षा की तिथि

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त महीने में 17, 23 और 24 तारीख को आयोजित की जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Navy Success Story: आसमान में गूंजेगी शेरनी बेटी की दहाड़, आस्था बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

संबंधित खबर

लड़कियां उतार दें झुमके और कंगन, जीन्स बैन, राजस्थान पटवारी परीक्षा में ना करें ये गलतियां

CBSE Exams: APAAR ID क्या है और छात्रों के लिए क्यों जरूरी है? जानें यहां

RSSB Patwari Exam 2025: आरएसएसबी पटवारी भर्ती Exam इस दिन, ये गलतियां कीं तो नहीं मिलेगी Entry

HPSC Exam Calendar 2025 OUT: हरियाणा लोक सेवा आयोग का कैलेंडर जारी, 25 Exams के लिए देखें डेट्स

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Exam information news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version